सृज (मेरी कविता ) SRAJ (A Collection of My Poems): 053------राम खुले में रहता है ! (Hindi Poem-W/32/...: हिन्दू मुस्लिम के बीच लड़ाई , लेके तुम, आये. , बात करो तुम मन्दिर की, बात समझ ना आये , हिन्दू मर ता देखते सब, दो शब्द न...
The Poems Published here are only for the Entertainment purpose / as a piece of advice ,Romanticism,Realism,Heroic and Spiritualism composed by self on different subjects without aiming at hurting the sense and sensibility of anyone.The WORK IS ORIGINAL ,if anything in the poems resembles to/with others,it will be simply coincidence or human err -----Poetic expression is what Wordsworth writes ,spontaneous overflow of feelings .Hence,an attempt to entertain and spread the viewpoint
Friday, 15 April 2016
053-------राम खुले में रहता है ! (Hindi Poem-W/32/1244)
हिन्दू मुस्लिम के बीच लड़ाई ,
लेके तुम, आये. ,
बात करो तुम मन्दिर की,
बात समझ ना आये ,
हिन्दू मर ता देखते सब,
दो शब्द नहीं निकलते ,
खाेद के खाई बीच में तुमने ;
बात राम की करते,
देश के दुश्मन ने,
घर तेरे ललकारा ,
एक छोटी बात पे उसने ,
डा० नांरग को जान से मारा,
नेता तुम्हारा देखा हंसा ;,
हिन्दू ही तो मरा हैं,
मुंह पे लगा दिया ताला.
अरे मुद्दा, नहीं बड़ा है,
प्रेम से मन्दिर भी ,
लोग यहाँ बनवाते ,
खाई लोगों के बीच ,
यदि तुम नहीं बढ़ाते ,
कोर्ट का निर्णय !
मुस्लिम भाई कहते,
आयेगा हम मानेगें.,
परं कान तुम्हारे पकते,
शब्द राम का मुँह;; से लेना,
शोभा नहीं देता है
ओछी तेरी राजनीति,
राम खुले में रहता है !
अर्चना व राज
Subscribe to:
Posts (Atom)